Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list details

Kawasaki Ninja 400 Price: भारतीय मार्केट में एक रेसिंग बाइक बहुत ही चर्चा में आ रही है। जिसका नाम Kawasaki Ninja है। यह बाइक 400 सीसी के अंदर आने वाली एक बहुत ही शानदार बाइक है ,यह बाइक मार्किट में 1 वरिएंट और 2 कलर के साथ में उपलब्ध है। इस बाइक के अंदर BS6 का बहुत ही पावरफुल इंजन दिया गया है और इसके साथ ही इसमें 24 किलोमीटर तक की जबरदस्त माइलेज भी निकाल देता है।
Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list details
Table of Contents

1. Kawasaki Ninja 400 On Road Price
2.Kawasaki Ninja 400 Feature List
3.Kawasaki Ninja 400 Engine Specification
4.Kawasaki Ninja 400 Suspension And Brake
5.Kawasaki Ninja 400 Rivals


Kawasaki Ninja 400 On Road Price

Kawasaki Ninja 400 के इन रोड की कीमत की बात करे तो यह 1 वेरियेंट के साथ आती है। इसकी कीमत लगभग 5 ,97 ,824 लाख रुपये है। इसमें २ कलर ऑप्शन मिलते है जैसे की कार्बोर्न ग्रे और लाइम ग्रे इस बाइक का कुल वजन 168 किलो और इसकी सीट हाइट 788 मिमी है।

Kawasaki Ninja 400 Feature List

अगर हम लोग इस बाइक की फीचर की बात करे तो इसमें बहुत से फीचर के साथ ये बाइक आती है जैसे की इसमें अनालॉग इंस्ट्रूमेंट कन्सोल ,अनालॉग टेकोमीटर ,अनालॉग ट्रिप मीटर और ऑडोमीटर जैसे और भी फीचर इसमें है। इसके साथ इसमें एलईडी हेडलाइट ,टर्न सिंगल लैंप ,जैसे इसमें और भी ज्यादा फीचर मौजूद है।

Feature CategoryFeature Details
Instrument ConsoleSpeedometerAnalogue
TachometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Fuel GaugeDigital
Additional FeaturesLubricationForced Lubrication Wet sump
Rake24.7
Trail92 mm
Adjustable WindscreenYes
Body GraphicsYes
Seat and FootrestSeat TypeSpilt
Passenger FootrestYes

Kawasaki Ninja 400 Engine Specification

अगर इसके इंजन की बात करे तो इसमें हमे 399 सीसी का 4 स्ट्रोक का पैरलेल इंजन का इसमें प्रयोग किया है और इतना ही नहीं ये इंजन 45 Ps के साथ ही 10000 rpm के पावर को ये उत्पन्न करता है। इस बाइक में 6 स्पीड बॉक्स दिया गया है और इसमें 14 का फ्यूल टैंक साथ 24 किलोमीटर का माइलेज देती है और ये बहुत जल्द ही अपने 105 mph की टॉप स्पीड पर पहुंच सकती है।

Kawasaki Ninja 400 Suspension And Brake

इस बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन को काम करने के लिए इस बाइक में इसकी आगे की और टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और इसके पीछे की और स्विंगआर्म सस्पेंशन के साथ इनको जोड़ा जाता है और इतना ही नहीं इसके बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें इसके दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है।

Kawasaki Ninja 400 Rivals

इस धासू बाइक का मुकाबला ऑटोमोबाइल्स बाजार कुछ ऐसी ही पावरफुल बाइक से होता है जैसे की Aprilia Rs 457,KTM Duke 390 , MT-03 जैसे बेहतरीन बाइक से होता है।

Leave a Comment